Adobe Lightroom Preset Download करे। Download Lightroom preset
By: Date: November 1, 2020 Categories: Photography

दोस्तों आज कल लाइट रूम बहुत ही ज़्यादा लोकप्रिय मोबाइल फोटो एडिटिंग अप्प बन चूका है। क्या आपको पता है Adobe lightroom preset download करके आप अपनी फोटो को बहुत आसनी से एडिट कर सकते है।

लाइटरूम का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को प्रोफेशनल टच देसकते है।

वो भी बहुत ही आसानी से।

लेकिन कभी कभी लाइट रूम से एडिटिंग करना बहुत ज़्यादा मुश्किल हो सकता है।

आपने कभी इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटीज के एडिटेड फोटो देखी है।

कभी ये सोचा है की काश मैं भी इसकी तरह एडिटिंग कर पाता ।

तो अब आपका इंतज़ार ख़तम।

इस ब्लॉग पर मैं आपको देने वाला हु 5 लाइट रूम के आलरेडी एडिटेड presets .

इन का इस्तेमाल करके आपके डायरेक्टली अपने फोटो को प्रोफेशनल टच दे सकते है।

आपको बस इन फोटो की सेटिंग कॉपी करनी है और अपने फोटो पर जाकर पेस्ट करनी है।

और आपकी प्रोफेशनल फोटो तैयार है।

तो चलिए शुरू करते है।

1 ) Moody & White Preset:-

इस preset मैं आपको मिलेगा एक्स्ट्रा वाइट एंड सॉफ्ट स्किन टोन इस प्रीसेट मैं आप अपने फेस के मार्क्स पिम्पल्स ऑटोमेटिक निकाल सकते है और अपने फोटो को बहुत ज़्यादा बेहतर बना सकते है।

इस Preset को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

https://drive.google.com/file/d/1FF9-xzdZm2ChvEYmmQMiJEN0lwnTQTVu/view?usp=sharing

Moody & White Adobe Preset

2 ) Dark & Moody Preset:- (Adobe lightroom preset download)

ये preset ख़ास उन लोगो के लिए है जिनको थोड़ी डार्क थीम पसंद हो।

इस preset मैं आपको ब्लैक कलर के साथ साथ एक बहुत ही ज़्यादा अच्छा प्रोफेशनल लुक मिलेगा अपनी फोटो के लिए।

नीचे दिए गए फोटो को देख कर बताये आपको ये कैसा लगा।

इस preset को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

https://drive.google.com/file/d/1lCvuj9LesE2XgbnmTIUmLevkQLqB3uRP/view?usp=sharing

Dark & Moody

Adobe lightroom preset download

3 ) Red & Teal Preset:- (Adobe lightroom preset download)

इस प्रीसेट मैं आप अपनी फोटो को बहुत ही शानदार रेड कलर का इफ़ेक्ट दे सकते।

ये प्रीसेट आपको फेस से मार्क्स हटाने और अपनी स्किन फेयर करने मैं भी मदद करेगी।

इस preset को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

https://drive.google.com/file/d/1VaAa1yt_BoJp63jEk7ZnwuxRolRHGlSO/view?usp=sharing

Red & Teal Adobe lightroom preset download

Adobe lightroom preset download

4) Black & Gold Preset:-

ये preset है गोल्डन कलर को पसंद करने वालो के लिए।

ये आपकी फोटो को बहुत ही शानदार गोल्ड लुक देती है और उसको बहुत ही ज़्यादा सुन्दर बनती है।

इस preset को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

https://drive.google.com/file/d/1EU3X_pIWsjMDsA0DqWT8_wL3eXKETD26/view?usp=sharing

Black & Gold Adobe lightroom preset download

Adobe lightroom preset download

5) Aqua & Orange:-

ये preset ख़ास orange और पानी के कलर को धयान मैं रख कर बनाया गया है।

ये आपके फोटो को बहुत ही शानदार ऑरेंज लुक देता है और आपके फेस पर चमक दिखती है।

Aqua & orange Adobe lightroom preset download

इस preset को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

Adobe lightroom preset download

https://drive.google.com/file/d/1R9G9pZvHhxMQhFkbiqcnmy1Y9cbnKO95/view?usp=sharing

अगर आपको और भी ऐसे ही preset चाहिए तो नीचे कमेंट करे और डेली ऐसे preset डाउनलोड करने के लिए इस पेज को फॉलो और हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करना न भूले।

4 thoughts on “Adobe Lightroom Preset Download करे। Download Lightroom preset

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *