Bina Number save kiye Whatsapp Message Bheje
By: Date: June 29, 2021 Categories: Android Application,Android Tricks,Information Tags: , , , , ,

अगर आप भी Bina Number save kiye Whatsapp Message भेजना चाहते है तो ये आर्टिकल आखिर तक पढ़े।

आज हम आपको बतायेगे की कैसे आप Bina Number save kiye Whatsapp Message भेज सकते है।

हम जानते है की आज कल हर कोई व्हाट्सप्प इस्तेमाल करता है।

ये एक बहुत ही ज़्यादा लोक प्रिये सोशल मीडिया एप्लीकेशन है।

चाहे बच्चा हो या बूढा हर कोई व्हाट्सप्प इस्तेमाल करता है।

आप Whatsapp इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

हमारे बहुत सरे दोस्त भी हमसे व्हाट्सप्प पर ही जुड़े हुए है।

तो यु कह सकते है की व्हाट्सप्प ने हमारी रोजाना की ज़िन्दगी में एक अहम जगह बना ली है।

ऐसे में कई बार हमको ऐसी ज़रुरत पड़ती है जहा हमे किसी ऐसे शख्स को व्हाट्सप्प पर मैसेज या कोई फोटो या कोई डॉक्यूमेंट भेजना होता है।

जिसका नंबर हमारे फ़ोन में सेव नहीं होता और न हम उसका नंबर अपने फ़ोन में सेव करना चाहते है।

अब इस चीज़ की वजह ये होसकती है की हम हमारी प्राइवेसी की वजह से ऐसा करे।

या हम अपनी प्रोफाइल फोटो शेयर न करना चाहते हो।

या हमारा लास्ट सीन नहीं दिखाना चाहते हो उस शख्स को।

वजह चाहे जो भी हो लेकिन हम उस शख्स का नंबर हमारे फ़ोन में सेव नहीं करना चाहते।

ऐसे में मुश्किल ये होती है की बिना नंबर सेव करे व्हाट्सप्प मैसेज कैसे करे।

अगर सामने वाले शख्स से पहले से आपको मैसेज नहीं किया हो।

ऐसे में आपके पास दो ऑप्शन होते है।

एक या तो आप उस शख्स आपको मैसेज करने के लिए बोले।

जो थोड़ा अजीब लगेगा।

या फिर दूसरा तरीका आप इस्तेमाल कर सकते है जो मैं आपको बताने जारहा हु।

Bina Number save kiye Whatsapp Message: –

तो दोस्तों आपको बस नीचे दिए तरीके को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करे।
  • जैसे Chrome या कोई भी दूसरा ब्राउज़र।
  • उसके बाद आपको सर्च करना है।
  • wa.me/91number
  • नंबर की जगह आपको उस शख्स का मोबाइल नंबर टाइप करना है।
  • उसके बाद एंटर कीजिये।
  • उसके बाद आपके सामने एक ग्रीन बटन आएगा उस पर क्लिक कीजिये।
  • आपके फ़ोन में बिना नंबर सेव किये उस शख्स का व्हाट्सप्प स्क्रीन आजायेगा।
Bina Number save kiye Whatsapp Message
Bina Number save kiye Whatsapp Message

हमने क्या सीखा ?

हमारी प्राइवेसी की वजह से हम लोगो हर किसी का नंबर अपने फ़ोन में सेव करना पसंद नहीं करते।

फिर भी बहुत बार हमको ऐसी ज़रुरत पद सकती है

जब हमको किसी ऐसे शख्स को मैसेज करना हो जो हमारे कॉन्टैक्ट लिस्ट में न हो।

ऐसे में हम Bina Number save kiye Whatsapp Message कर सकते है इस तरीके से।

हमारे ये आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

ऐसे ही इनफार्मेशन वाले आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग HITTOFIND को पढ़िए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *