DriverMax Pro 2021 Freeएक PC या Laptop का ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप सिर्फ एक क्लिक में अपने Laptop या PC के drivers अपडेट कर सकते है।
अपने कंप्यूटर से मिसिंग ड्राइवर्स को Install कर सकते है।
जैसे के बहुत से लोगो की प्रॉब्लम होती है की अपने laptop में windows इनस्टॉल करने के बाद उनका WiFi काम नहीं करता है।
कुछ लोग के display के drivers पुराने होने की वजह से उनका लैपटॉप धीरे चलने लगता है।
या कई बार हैंग होने लगता है।
अगर आप भी ऐसी कोई प्रॉब्लम फेस कर रहे है तो एक बार DriverMax Pro 2021 ज़रूर डाउनलोड करे।
ये न सिर्फ आपकी प्रॉब्लम ख़तम कर देगा बल्कि आपके लैपटॉप या कंप्यूटर को और ज़्यादा बेहतर बनाएगा।
तो चलिए हम पहले DriverMax Pro 2021 के बारे में कुछ जान लेते है।
DriverMax Pro 2021 क्या है ?
DriverMax Pro 2021 एक बहुत ही अच्छा , ताकतवर लेकिन बहुत ही आसान Driver Updater सॉफ्टवेयर है।
ये आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में मजूद Drivers को पहचानता है और उन्हें डाउनलोड करता है।
DriverMax Pro 2021 एक All In One सॉफ्टवेयर है।
इसके साथ आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते है जो इस तरह से डिज़ाइन किये गए है की ये आपके लैपटॉप में मजूद सारे मिसिंग साथ ही साथ पुराने drivers को update करता है।
ये आपके drivers हमेशा updated रखता है ताकि आप अपने लैपटॉप को फुल स्पीड पर इस्तेमाल कर सके।
इसी के साथ साथ ये आपको Update , Restore , और Back Up करने का भी option देता है।
ताकि आपको अपने लैपटॉप के drivers बार बार डाउनलोड न करने पड़े।
इसके पास Drivers का बहुत बड़ा डाटा बेस होने की वजह से ये लग भग सारे ही कंप्यूटर और लैपटॉप में काम करता है।
DriverMax Pro 2021 काम कैसे करता है।
ये सॉफ्टवेयर आपके सारे सिस्टम को अच्छे से स्कैन करता है।
फिर ये आपके installed drivers providing the driver version, date, developer, number of files and other related info को जमा करता है।
इसके अलावा आप चाहे तो Schedule स्कैन भी सेट कर सकते है।
ताकि इस्तेमाल के वक़्त कोई प्रॉब्लम न हो।
इसके अलावा आप जब चाहे तब driver डाउनलोड कर सकते है।
कसी भी दिन किसी भी हफ्ते या किसी भी महीने।
ये आपको Back Up का ऑप्शन देता है अगर आपको इनस्टॉल करते वक़्त कोई error आजाये तो वो भी आप ठीक कर सकते है।
तो आप सिम्पली अपने सारे drivers का Back Up एक फोल्डर में बना सकते है और एक क्लिक में सब इनस्टॉल कर सकते है।
इसके लिए आपको ज़्यादा से ज़्यादा 10 से 15 लगेंगे।
drivers इनस्टॉल करने के बाद आपको अपना लैपटॉप या कंप्यूटर एक बार रीस्टार्ट करना पड़ेगा।
DriverMax Pro 2021 Features:-
नीचे आपको DriverMax Pro 2021 के कुछ ख़ास फीचर्स दिखेंगे।
- Reliable and powerful driver updater that identifies, downloads, and updates your computer’s hardware drivers automatically.
- Comes loaded with all the advanced tools and features designed for updating all the outdated drivers.
- Capability of downloading the required drivers for the optimum performance of the PC.
- Helps you to update, backup and restore outdated, missing or faulty drivers for your computer.
- Includes an extensive database of latest drivers that reduce system freezes and malfunctions.
- Offers better performance for your PC by serving you only with the best latest updates.
- Makes sure that all drivers are secure and threats-free.
- Deeply scans the entire system and collects information about the installed drivers.
- Provides detailed information about the driver version, date, developer, number of files and other related info.
- Supports scheduled scans and can be set to check for driver updates and download them for you at any time of any day, week, or month.
- Gives you the possibility to create a backup for your drivers, just in case something unexpected occurs.
- Lets you create a full backup of all installed drivers to a separate folder or packed in ZIP-archive, and install everything you need from one source.
Setup Details
- Software Full Name: DriverMax Pro 2021
- Setup File Name: DriverMax.Pro.12.14.0.13.rar
- Setup Size: 6.2 MB
- Type of Setup: Offline Installer / Full Standalone Setup
- Compatibility Mechanical: 32 Bit (x86) / 64 Bit (x64)
- Latest Version Release Added On: 08th Jun 2021
- Developers: DriverMax Pro
System Requirements
- Operating System: Windows XP/Vista/7/8/8.1/10
- RAM: 256 MB
- Hard Disk: 50 MB
- Processor: Intel Pentium IV or higher processor
DriverPro Max 2021 Kaise Install Kare?
सबसे पहले तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कीजिये और DriverPro Max 2021 डाउनलोड कीजिये।
आपके पास एक RAR फाइल होगी इसको आप WinRar सॉफ्टवेयर की मदद से Extract कर लीजिये।
इस फाइल का पासवर्ड 123 है।
तो पासवर्ड मांगने पर आपको 123 टाइप करना है।
extract किये हुए फोल्डर को ओपन करना है।
वह आपको दो फाइल्स दिखाई देगी।
१. DriverMax
२. Patch-TEAM.URET
आपको DriverMax को ओपन करना है और इनस्टॉल करना है।
इनस्टॉल करने के बाद आपको DriverMax बंद कर देना है।
अब दोबारा से आपको वो ही फोल्डर ओपन करना है और Patch-TEAM.URET को एक्सट्रेक्ट करना है।
जो फाइल्स एक्सट्रेक्ट होगी आपको वो फाइल्स को DriverMax installation folder में paste करना होगा।
उसके लिए आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के C:\Program Files (x86)\Innovative Solutions\DriverMax इस एड्रेस पर जाना पड़ेगा।
फाइल्स पेस्ट करने के बाद DriverMax.Pro.9.38.Patcher को ओपन कीजिये और Patch पर क्लिक कीजिये।
आपको एक successful का मैसेज दिखाए देगा।
सब क्लोज कीजिये और desktop से drivermax pro 2021 को राइट क्लिक करके Run as administrator क्लिक कीजिये।
आपके सामने DriverPro Max 2021 ओपन हो जायेगा जो कुछ इस तरह दिखेगा।
लैपटॉप या कंप्यूटर को इंटरनेट से कनेक्ट कीजिये और Scan For Driver Updates Now पर क्लिक कीजिये।
ये सॉफ्टवेयर आपका लैपटॉप स्कैन करके आपके सामने रिजल्ट शो करेगा उसके बाद आप खुद चुन सकते है की आप कोनसे ड्राइवर्स अपडेट करना चाहते है।
हम recommend करेंगे की आप अपने display drivers ज़रूर अपडेट करले।
इसके अलावा आप हमरे Computer Software category के दूसरे सॉफ्टवेयर भी ज़रूर देंगे।
हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
ऐसे ही दूसरे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और ट्रिक्स के लिए हमारा ब्लॉग ज़रूर पढ़े।
3 thoughts on “DriverMax Pro 2021 Free”