Mg Task Fraud : करोड़ो लेकर भागने वाली है ये कंपनी, ऑनलाइन पेमेंट बंद
By: Date: August 27, 2021 Categories: Information,News Tags: , , , , , , , , , , ,
MG Task Fraud

Mg Task Fraud : देश भर में आज कल Online Earning app से पैसे कमाने के चक्कर में बहुत से लोग बर्बाद होरहे है।

रोज़ बहुत सारी Online Earning App आरही है जो लोगो को लालच देकर उनको ठग रही है।

बहुत से लोग ऐसी कंपनी के झांसे में आजाते है और अपना पैसा गवा देते है।

आये दिन बहुत सी कंपनी लोगो को ठग कर पैसा समेत कर भाग रही है।

ऐसा ही एक मामला अभी अभी सामने आय है।

Mg Task नाम की कंपनी जो की पिछले कई महीने से Online Earning app थी।

उसने पिछले शनिवार से online payment देने बंद कर दिये है।

इस कंपनी के बारे में पता करने पर मालूम हुआ है की ये कंपनी पिछले कई महीनो से लोगो को ऑनलाइन कमाई फसा रही है।

Mg Task Fraud ने अब तक भोले भाले लोगो से करोड़ो रुपए लूट लिए है और अब ये कंपनी भागने वाली है।

जिसके लिए ये कंपनी अब एक आखरी बार लोगो से ज़्यादा से ज़्यादा से पैसा लूटने की कोशिश कर रहे है।

तो आये जानते है क्या है पूरा मामला।

Mg Task Fraud क्या है और कैसे बेवक़ूफ़ बनाया ?

Mg Task Fraud
Mg Task Fraud

ये एप्लीकेशन अपने यूजर को ये बताती थी है की ये एक अमेरिकन कंपनी है।

Mg Task पर अकाउंट बनाने पर आपको 60 रुपए दिए जाते थे।

जिसके बाद आपको हर दिन फ्री में 3 टास्क दिए जाते जिसमे आपको यूट्यूब वीडियो को लाइक करके उसका स्क्रीनशॉट अपलोड करना होता था।

उसके बाद आपको तीन दिन तक 15 रुपए देते और आपका कुल बैलेंस 105 रुपए होजाता।

उसके बाद ये आपको विथड्रॉल की मिनिमम अमाउंट 118 रुपए बताकर आपसे 500 रुपए का रिचार्ज करवाते।

अब तक ये कंपनी अपने यूजर को withdrawl दे रही थी ताकि यूजर लालच में आकर और ज़्यादा invest करे।

जब इन लोगो के अकाउंट में करोड़ो जमा हो गये तो इन्होने 23 अगस्त 2021 से withdrawl देना बंद कर दिया है।

जिसके बाद इनका Mg Task Fraud सामने आया है।

क्या था Mg Task Fraud का प्लान ?

इसमें अलग अलग तरह की VIP level होती है।

जो की होती है VIP 1 से लेकर VIP 7 तक।

हर एक VIP Level पर आपको ज़्यादा का रिचार्ज करना होता है।

बदले में आपको ज़्यादा महंगे टास्क और ज़्यादा टास्क दिए जाते है।

आप नीचे दिए हुए टेबल में देख सकते है।

रोज 100 से 500 रूपये
MG Task VIP membership earning

VIP 0 : –

इसमें आपको कोई रिचार्ज करने की ज़रुरत नहीं होगी। आपको दिन के 3 task मिलेंगे। हर Task पूरा करने पर आपको 5 rupey मिलेंगे। यानी दिन में आप 15 रुपए कमा सकते है। ये Trail 3 दिनों के लिए होगा।

VIP 1 : –

इसमें आपको 500 रुपए का रिचार्ज करना पड़ेगा। आपको दिन के 3 task मिलेंगे। हर task पूरा करने पर आपको 6 रुपए मिलेंगे। यानी आप दिन में 18 रुपए कमा सकते है। यानी आपके रिचार्ज के पैसे 28 दिनों में आपके पास वापस होंगे। उसके बाद जो पैसे आप Task पूरा करके कमाएंगे वो आपका Profit होगा। आप 540 रुपए महीना और 6480 एक साल में कमा सकते है।

VIP 2 : –

इसमें आपको 900 रुपए का रिचार्ज करना पड़ेगा। आपको दिन के 5 task मिलेंगे। हर task पूरा करने पर आपको 7.2 रुपए मिलेंगे। यानी आप दिन में 36 रुपए कमा सकते है। यानी आपके रिचार्ज के पैसे 25 दिनों में आपके पास वापस होंगे। उसके बाद जो पैसे आप Task पूरा करके कमाएंगे वो आपका Profit होगा। आप 1080 रुपए महीना और 12960 एक साल में कमा सकते है।

VIP 3 : –

इसमें आपको 1800 रुपए का रिचार्ज करना पड़ेगा। आपको दिन के 10 task मिलेंगे। हर task पूरा करने पर आपको 7.3 रुपए मिलेंगे। यानी आप दिन में 73 रुपए कमा सकते है। यानी आपके रिचार्ज के पैसे 25 दिनों में आपके पास वापस होंगे। उसके बाद जो पैसे आप Task पूरा करके कमाएंगे वो आपका Profit होगा। आप 2160 रुपए महीना और 25920 एक साल में कमा सकते है।

VIP 4 : –

इसमें आपको 3000 रुपए का रिचार्ज करना पड़ेगा। आपको दिन के 17 task मिलेंगे। हर task पूरा करने पर आपको 7.4 रुपए मिलेंगे। यानी आप दिन में 125.8 रुपए कमा सकते है। यानी आपके रिचार्ज के पैसे 24 दिनों में आपके पास वापस होंगे। उसके बाद जो पैसे आप Task पूरा करके कमाएंगे वो आपका Profit होगा। आप 3564 रुपए महीना और 42768 एक साल में कमा सकते है।

VIP 5 : –

इसमें आपको 7500 रुपए का रिचार्ज करना पड़ेगा। आपको दिन के 40 task मिलेंगे। हर task पूरा करने पर आपको 8.1 रुपए मिलेंगे। यानी आप दिन में 324 रुपए कमा सकते है। यानी आपके रिचार्ज के पैसे 23 दिनों में आपके पास वापस होंगे। उसके बाद जो पैसे आप Task पूरा करके कमाएंगे वो आपका Profit होगा। आप 9720 रुपए महीना और 116640 एक साल में कमा सकते है।

VIP 6 : –

इसमें आपको 15000 रुपए का रिचार्ज करना पड़ेगा। आपको दिन के 60 task मिलेंगे। हर task पूरा करने पर आपको 11.2 रुपए मिलेंगे। यानी आप दिन में 672 रुपए कमा सकते है। यानी आपके रिचार्ज के पैसे 23 दिनों में आपके पास वापस होंगे। उसके बाद जो पैसे आप Task पूरा करके कमाएंगे वो आपका Profit होगा। आप 20160 रुपए महीना और 241920 एक साल में कमा सकते है।

VIP 7 : –

इसमें आपको 24000 रुपए का रिचार्ज करना पड़ेगा। आपको दिन के 61 task मिलेंगे। हर task पूरा करने पर आपको 19 रुपए मिलेंगे। यानी आप दिन में 1159 रुपए कमा सकते है। यानी आपके रिचार्ज के पैसे 21 दिनों में आपके पास वापस होंगे। उसके बाद जो पैसे आप Task पूरा करके कमाएंगे वो आपका Profit होगा। आप 34770 रुपए महीना और 417240 एक साल में कमा सकते है।

इस तरह लालच देकर इस कंपनी ने भोले भले लोगो से करोड़ो के रिचार्ज करवाए है।

क्या कहना है Mg Task Fraud के पीछे के ठगो का कहना ?

पहले तो विथड्रॉल न होने पर इन ठगो का कहना था की आपको 72 घंटे तक रुकना पड़ेगा।

लेकिन जैसे ही ये वक़्त पूरा हुआ इनका नया रूल आगया की अब आपको दोबारा से रिचार्ज करना पड़ेगा।

ये फ्रॉड करने वालो का कहना है की इनके app पर नकली यूजर हो गये है।

जिसकी वजह से withdrawl नहीं होरहे।

तो आपको खुद को असली यूजर साबित करने के लिए अपनी सबसे ऊँची VIP Level के हिसाब से रिचार्ज करना पड़ेगा।

रिचार्ज की कीमत 500 रुपए से लेकर 7500 रुपए तक है।

जिसके बाद आपके अकाउंट को activate किया जायेगा और आप अपना पैसा Withdrawl कर पाएंगे।

लेकिन ये सब एक झूट है।

ये कंपनी भागने वाली है और 30 अगस्त तक ये कंपनी सब डिलीट करके भाग जाएगी।

आपको चाहिए की समझदारी से काम ले और अब इस कंपनी में एक रुपया भी इन्वेस्ट न करे।

Mg Task Fraud earning app
Mg Task Fraud

क्या मिलेगा आपका पैसा वापस Mg Task Fraud से ?

नहीं आपके पैसे डूब चुके है और उन्हें पाने की लालच में आपका और ज़्यादा नुकसान हो सकता है।

Mg Task Fraud के शिकार हो तो अब क्या करे ?

आप साइबर क्राइम या अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन में इन ठगो के खिलाफ कंप्लेंट लिखवा सकते है।

इसके अलावा आप अपना गुस्सा इनके व्हाट्सप्प पर निकाल सकते है।

एडमिन के नंबर नीचे दिए गए है।

तो आप वह इनसे कांटेक्ट करके अपना अपना मन शांत कर सकते है।

Mg Task Fraud admin

साथ ही साथ ये आर्टिकल दुसरो के साथ शेयर करके आप उनको बचा सकते है।

दोस्तों जितना पैसा आप ने इस Mg Task Fraud में बर्बाद किया है।

वो ही पैसा अगर आप सही जगह लगाते तो आज आपके पैसे आपके पास होते।

अगर आपने ये ही पैसा स्टॉक मार्किट में लगाया होता तो आज आप बिना अपना पैसा गवाए मुनाफा कमा रहे होते।

स्टॉक मार्केट के बारे में जानने के लिए हमारा आर्टिकल पढ़े।

ये भी पढ़े : – Stock Market kya hai? Stock market se paise kaise kamaye?

ये भी पढ़े : – Online game se paise kaise kamaye?

Fraud कंपनी से सावधान रहे।

Mg Task Fraud जैसी ही बहुत सारी कंपनी अब तक भोले भले लोगो से करोड़ो लूट कर भाग गयी है।

वही बहुत सारी नयी कंपनी भी इसी तैयारी में लगी हुयी है।

आपको चाहिए की ऐसे Fraud application से दूर रहे और सही जगह से पैसे कमाए।

हमारा ये आर्टिकल पढ़ने लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

ऐसे ही न्यूज़, इनफार्मेशन, फ्री कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, मोबाइल एप्लीकेशन और टिप्स के लिए हमारी वेबसाइट Hittofind.com को ज़रूर पढ़े।

One thought on “Mg Task Fraud : करोड़ो लेकर भागने वाली है ये कंपनी, ऑनलाइन पेमेंट बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *