Mx Player Advertisements Disable Trick
By: Date: June 12, 2021 Categories: Information Tags: , , , ,

दोस्तों आप भी MX Player इस्तेमाल करते है और Mx Player Advertisements से परेशान है।

तो आज आप इस आर्टिकल में सीखेंगे की कैसे Mx Player Advertisements को बंद करना है।

Mx Player एक बहुत ही अच्छा वीडियो प्लेयर एप्लीकेशन है।

इसका इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से HD वीडियोस अपने एंड्राइड फ़ोन में देख सकते है.

साथ ही साथ ये आपको ये आप्लिकेशन डाटा ट्रांसफर करने का भी ऑप्शन देती है।

अभी तो इस एप्लीकेशन पर MX Takatak नाम से एक और ऑप्शन आगया है।

जहा आप अपनी शार्ट वीडियोस अपलोड करसकते है।

ये बिलकुल हाल ही में बंद हुए app Tiktok जैसा है।

मतलब यु कह लीजिये की Mx Player एक All In One एप्लीकेशन है।

लेकिन इस आप्लिकेशन की एक बहुत बुरी बात ये है इसकी Advertisement .

ये आप्लिकेशन आपको वीडियो pause करने पर advertisement दिखता है।

आपके वीडियो बंद करने पर भी आपको advertisement दिखाई जाती है।

यहाँ तक की एप्लीकेशन को खोलते ही आपके सामने धड़ाधड़ advertisement आने शुरू होजाते है।

जो की बहुत ज़्यादा गुस्सा दिलाते है।

लेकिन अगर आप इस चीज़ को बंद करदे तो यकीन कीजिये की ये एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है।

तो अगर आप MX Player डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दी हुयी लिंक पर क्लिक करे।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mxtech.videoplayer.ad&hl=en_IN&gl=US

तो अगर आपने ये एप्लीकेशन डाउनलोड कर लिया है तो चलिए हम Advertisements Disable Trick सीखते है।

Mx Player Advertisements Disable Oppo और Xiomi फ़ोन्स के लिए।

1. Mx Player Advertisements बंद करने के लिए Application Manager में जाये।

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन से Mx Player के app Info में जाना है।

Mx Player Advertisements Disable 
go to app info

इसके आपको Mx Player के आइकॉन पर टच करके रखना है और फिर App Info का ऑप्शन आजायेगा।

App Info पर क्लिक कीजिये।

2. App Info में Data Usage Status पर टच करे।

Mx Player Advertisements

App Info पर टच करने पर आपके सामने ऐसा पेज आएगा।

अब आपको Data Usage Status पर टच करना है।

3. Network permission पर टच करे।

Mx Player Advertisements

Data Usage Status पर टच करने पर आपके सामने ऐसे ऑप्शन आएंगे।

अब आपको Network Permission पर click करना है।

4. Network permission बंद करे।

Mx Player Advertisements

आप सामने ऐसे ऑप्शन आएंगे।

आपको अब Network permission close करना है।

ऐसा करने Mx Player इंटरनेट से हट जायेगा।

इस वजह से वह से advertisements भी चली जाएगी और आप सुकून से बिना Advertisement के अपनी download की हुयी मूवी देख सकते है।

ये ट्रिक आप दूसरे application के लिए ही इस्तेमाल करसकते है।

जैसे आप कोई गेम खेलते हो और उसमे बार बार advertisement आती है।

तो इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप वह से भी Advertisement बंद कर सकते है।

Mx Player Advertisements Disable Vivo फ़ोन्स के लिए।

1. अपने फ़ोन की Setting में जाये।

Mx Player Advertisements Disable Oppo और Xiomi फ़ोन्स के लिए।

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना है।

जहा से आप नेटवर्क परमिशन मैनेज कर पाए।

2. Setting से Mobile Network में जाये।

Mobile Network

अब आपको Mobile Network पर टच करना है।

3. Network Permission Close करे।

जब आप Mobile Network में आएंगे तो आपको ऐसी लिस्ट दिखेंगे।

ये वो साड़ी applications है जो आपके फ़ोन में मजूद है और इंटरनेट अक्सेसस कर सकती है।

अब इसमें आपको Mx Player ढूंढ़ना और उसकी परमिशन बंद करनी है।

ये ट्रिक भी आप दूसरी applications के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।

ये एक बहुत ही आसान लेकिन काम की ट्रिक है।

इससे न सिर्फ आपका advertisement का वक़्त बचेगा बल्कि advertisement के लिए बेकार जाने वाला मोबाइल डाटा भी बच जायेगा।

एक बार ये ट्रिक ज़रूर आज़माये।

ऐसे ही बहुत सारी काम की ट्रिक्स सीखने के लिए हमारे HITTOFIND के दूसरे आर्टिकल पढ़े।

हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *