दोस्तों इस ब्लॉग मैं हम WhatsApp’s New Privacy Policy Explained करेंगे।
हम जानेगे की WhatsApp की नई शर्ते क्या है अगर आप 8 फेब्रुअरी के बाद WhatsApp इस्तेमाल करना चाहते है।
WhatsApp ने हाल ही मैं अपने Privacy Policy मैं कुछ नए बदलाव किये है।
WhatsApp इस्तेमाल करने वाले हर यूजर को 8 फेब्रुअरी के बाद इनको accept करना पड़ेगा।
इस नई Policy के हिसाब से जब भी व्हाट्सप्प प्लेटफॉर्म पर किसी बिज़नेस से रिलेटेड बात होगी तो वो डाटा कैसे व्हाट्सप्प अपनी Parent कंपनी फेसबुक को देगा।
तो क्या WhatsApp आपके मैसेज भी शेयर करेगा फेसबुक के साथ?
नहीं।
WhatsApp’s New Privacy Policy हमारे personal Chats के साथ कोई rule change नहीं करेग।
WhatsApp अभी भी End-To-End-Encrypted ही रहेगा।
जिसका मतलब ये हुआ की कोई भी Third Party WhatsApp की chats नहीं पढ़ सकता।
एक statement मैं WhatsApp ने कहा है ” Privacy Policy Update मैं WhatsApp की facebook के साथ जैसे data sharing rule थे वो नहीं बदले गए है।
जिसकी वजह से इस चीज़ पर कोई असर नहीं पड़ेगा जैसे लोग पहले privately बात करते थे अभी भी कर पाएंगे।
WhatsApp लोगो की Privacy का पूरा धयान रखता है।
WhatsApp कोन सा Data Facebook के साथ शेयर करेगा ?
असल मैं देखा जाये तो facebook के साथ डाटा शेयरिंग पहले से हो रहा है।
जहा European देशो मैं इस चीज़ के लिए उनके पास ऑप्शन होता है बाकि देशो में ऐसा नहीं है।
WhatsApp नीचे दी गयी इनफार्मेशन facebook और दूसरी कम्पनीज के साथ share करता है।
- Account Registration Information (Phone Number)
- Transaction Data (WhatsApp Now has payments in India)
- Service related information
- Information on how you interact with others (Including businesses)
- Mobile device Information
- IP Adress
- It is also collecting more information at a device hardware level now.
Facebook के लिए Data Exchange इतना ज़रूरी क्यों है।
ये policy फेसबुक को हमारा डाटा शेयरिंग करके फेसबुक पर zyada security और फेक अकाउंट जानने मैं मदद करेगी।
ये ही चीज़ पुराणी policy मैं भी थी।
लेकिन नयी policy इस बात का इशारा है की WhatsApp अब फेसबुक के साथ ज़्यादा से ज़्यादा मिलता जारहा है।
और ये बात CEO Mark Zuckerberg 2019 मैं पहले ही बोल चुके है।
वो अपने सरे प्लेटफार्म से एक प्लेटफार्म बनाना चाहते है जिसमे Facebook Messenger, Instagram, और WhatsApp शामिल है।
इसे वो Interoperability कहते है।
Instagrams’s Direct Messages और Facebook Messenger पहले ही एक हो चुके है।
Facebook चाहता है की WhatsApp मैं और भी ज़्यादा फीचर्स ऐड करे और एक फीचर ऐड भी कर चूका है जिसको WhatsApp Room कहते है।
तो इसका मतलब WhatsApp आपके डाटा का इस्तेमाल Advertisement के लिए करेगा?
WhatsApp अभी तक advertisement नहीं दिखता है।
अगर आपको ये दर है की आपके personal chats WhatsApp advertisement मैं दिखायेगा तो डरने की ज़रुरत नहीं।
क्यों की वो encrypted है।
लेकिन अब जो data WhatsApp अपने फेसबुक के साथ शेयर कररहा है उसका इस्तेमाल फेसबुक कर सकता है।
क्या WhatsApp आपके messages जमा कर रहा है?
नहीं, ये WhatsApp बोल चूका है।
WhatsApp’s New Privacy Policy के हिसाब से जब आपका मैसेज एक बार सामने वाले पर्सन को delivered हो जाये तो तो वो message WhatsApp के सर्वर से डिलीट हो जाता है।
WhatsAppसिर्फ तभी आपका मैसेज स्टोर करता है जब तक वो मैसेज सामने वाले को deliver न हो।
ऐसी सूरत मैं WhatsApp आपका मैसेज 30 दिनों तक जमा रखता है और कोशिश करता है 30 दिन तक उस पर्सन को मैसेज पहुंचाने की।
अगर ३० दिनों में वो मैसेज डिलीवर न हो तो WhatsApp से वो मैसेज डिलीट हो जाता है।
तो क्या आपको WhatsApp’s New Privacy Policy माननी ही पड़ेगी?
जी हां , ये ज़्यादा तर application का rule होता है।
अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते तो आप अपना अकाउंट डिलीट कर सकते है।
और दूसरी अप्प इस्तेमाल कर सकते है।
बहुत सारे लोग WhatsApp छोड़ कर Signal App इस्तेमाल कर रहे है।
Signal App भी WhatsApp की तरह ही Messaging App है।
जो की बिलकुल फ्री है और End-To-End Encrypted है।
जब से WhatsApp की नई पालिसी आयी है ये app अभी बहुत ज़्यादा पॉपुलर हो रही है।
WhatsApp भी Signal app के ही Protocol इस्तेमाल करता है।
लेकिन Signal App किसी company ने नहीं खरीदा है और ये Non-profit कंपनी चलती है।
आप Signal App नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
Thank You!
अगर आपको फोटो एडिटिंग का शौक है और आप PicsArt App इस्तेमाल करते है तो हमारा ये ब्लॉग ज़रूर देखे।
3 thoughts on “WhatsApp’s New Privacy Policy Explained | क्या है WhatsApp की नई शर्ते।”