E shram Card | E-Shram card pension | E-Shram card benefits in Hindi | E shram card online registration | E Shram Card Pension Scheme: भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी प्रधान मंत्री ई श्रम योजना का लाभ लेने के लिए ई श्रम योजना का आवेदन करे।
इस श्रम योजना में सरकार बहुत सारे लाभ मजदूरों के लिए लेकर आरही है।
अगर आपने भी अपना ई श्रम कार्ड बनवा लिया है तो आपको हर महीने सरकार की तरफ से 3000 रूपये पेंशन मिल सकती है।
नीचे सारी जानकारी दी गयी है कृपया धयान से पढ़े।
हमारी सरकार द्वारा गरीब मजदूरों और श्रमिकों को सुरक्षा के रूप में मदद मिलती है।
इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए ई श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा ले , पंजीकरण होजाने के बाद आपका ई श्रम कार्ड बन जायेगा।
ये एक तरह का लेबर कार्ड होता है जिसमे आधार कार्ड की तरह ही 12 अंक का एक नंबर होता है जो मजदूर की नागरिकता को साबित करता है।
ई श्रम कार्ड पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब मजदूरों के वृद्धवस्था के रूप में पेंशन योजना की राशि देना है।
ये पेंशन की राशि आपको तब दी जाती है जब आप 60 वर्ष के होजाएगे।
वृद्धव्यस्था के रूप में आपको 3000 रूपये पेंशन के रूप में मिलेंगे।
इसमें सरकारी कर्मचारियों की तरह पेंशन दी जाएगी जैसे अगर कर्मचारी की मृत्यु होजाती है तो उनकी पत्नी को 1500 रूपये पेंशन दी जाएगी।
E Shram Card कैसे बनाये ?
ई श्रम कार्ड बनाने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे।
E Shram Card के फायदे
- 60 वर्ष के होने के बाद आपको 3000 रूपये पेंशन मिलेगी।
- अगर आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो आपके परिवार को 50000 रूपये बिमा का पैसा मिलेगा।
- आपके अपने श्रम कार्ड के माध्यम से मासिक अंशदान करना होगा उतनी ही राशि भारत सरकार द्वारा जमा की जाएगी।
- 60 वर्ष के होने तक आपके पास किसी भी दुर्घटना के लिए पूर्ण बीमा रहेगा।
ई श्रम कार्ड का पंजीकरण कैसे करे।
आप अपना लेबर कार्ड बनवाने नजदीकी CSC सेण्टर पर अपना आधार कार्ड लेकर जाये।
वह आपका E Shram Card बना देंगे।
अगले भविष्य के लिए E Shram Card बहुत ज़्यादा फायदेमंद साबित होने वाला है।
क्यों की इस कार्ड के द्वारा बहुत साड़ी योजना का लाभ मिलता है लग भग E Shram Card सभी राज्यों में बनाया जा चूका है।
आप सभी मजदूर कार्ड E Shram Card पर अपना पंजीकरण अवश्य करवाले।
What is NDUW Card?
NDUW is the alternate name of the E shram card started by central government, and after the creation of this card, the central government will already have the information about the workers of very unorganized sector of the country, after the information is available, the central government will provide the various benefits to the E shram card holders.
हमने क्या सीखा ?
E Shram Card धारको के लिए सरकार बहुत सारी नयी नयी scheme ला रही है।
उन्ही में से एक है सरकार की पेंशन स्कीम।
जिसमे E Shram Card धारको को 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद 3000 रूपये हर महीने पेंशन मिलेगी।
इस scheme का लाभ उठाने के लिए आपको E Shram Card पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना होगा।
उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।
ये आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
ऐसे ही इनफार्मेशन, stock market, online money making, computer software और फ्री mobile apps के लिए हमारी वेबसाइट Hittofind.com ज़रूर देखे।