Insurance (बीमा) Kya hai? Types of Insurance | Importance, Benefits of Insurance
By: Date: December 4, 2021 Categories: Information,Money Making Tags: , , , , , , , , , , , ,

Insurance: आज कल हर किसी की ज़िन्दगी बहुत सारे नुक्सान होने के खतरे से घिरी हुयी है।

जैसे की अचानक मौत , एक्सीडेंट या कोई तबाही की वजह से नुक्सान होना।

इसकी वजह से आपको पैसो का नुकसान हो सकता है।

Insurance इन्ही नुक्सान से अपने आपको बचाने का एक तरीका है।

Insurance Company से Insurance करवाने पर नुक्सान की भरपाई Insurance Company देगी।

Insurance

Insurance क्या है ? Insurance Meaning

Insurance एक legal agreement होता है जो की दो लोगो के बीच किया जाता है।

जिसमे से एक Insurance Company होती है जिसे Insurer कहा जाता है।

दूसरा होता है वो व्यक्ति जो insurance खरीदता है या करवाता है जिसे हम Insured कहते है।

इसमें insurance company अपने Insured customer को उसके खरीदे गए Insurance Policy में मौजूद किसी भी वजह से होने वाले नुक्सान की भरपाई करने का वादा करती है।

ये वजह कुछ भी होसकती है।

जैसे की Policy Khareedne वाले की मृत्यु।

या फिर property का नुकसान होना या पैसो को नुक्सान होना।

Insurance खरीदने वाला व्यक्ति Insurer company को इसके बदले में Premium भरता है।

बीमा काम कैसे करता है ?

Insurer और Insured के बीच Insurance के लिए एक legal contract होता है जिसे Insurance Policy कहते है।

Insurance Policy में वो सारी जानकारी और शर्ते होती है जिन सुरतो में Insurance Company अपने Insured customer को Insurance के पैसे देगी।

Insurance अपने आपको और अपनी फॅमिली को Financial Loss से बचाने का तरीका है।

आम तौर पर insured customer जो premium भरता है वो उसके Insurance Cover के मुक़ाबले बहुत कम होता है।

Insurance Company के जोखिम इसलिए लेती है क्यों की बहुत कम लोग ही insurance claim करते है।

कोई भी व्यक्ति या Company insurance खरीद सकती है insurance कंपनी से लेकिन insurance देना या नहीं dena ये insurance Company तय करती है।

High Risk Applicants को insurance companies आम तौर पर insurance नहीं देती है।

India में कितने प्रकार के Insurance होते है।

India में ज़्यादा तर ३ तरह के insurance होते है।

Life Insurance

जैसा के हमें नाम से समझ आरहा है Life Insurance का मतलब होता है आपकी ज़िन्दगी का Insurance .

आप Life Insurance इसलिए खरीदते है ताकि आपको इस बात से बेफिक्र रह सके की अगर आपको कभी कुछ होजाता है तो आपके ऊपर निर्भर आपके फॅमिली वाले आर्थिक रूप से सुरक्षित रहे।

Life Insurance उस वक़्त ख़ास तौर पर महत्वपूर्ण है जब आप अपने फॅमिली के एक लौटे करता धर्ता हो और आपकी फॅमिली पूरी तरह से आपके ऊपर ही निर्भर हो।

इस Insurance में Life Insurance खरीदने वाले की फॅमिली को Paise मिलते है अगर Policy खरीदने वाले व्यक्ति की उस दौरान मौत होजाती है।

Health Insurance

Health Insurance इसलिए खरीदा जाता है ताकि बड़ी बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए लगने वाले खर्चे को cover कर सके।

अलग अलग बीमारियों के लिए अलग अलग तरह के Health Insurance होते है।

आप एक generic Health Insurance policy खरीद सकते है या फिर किसी एक खास बीमारीके लिए भी Health Insurance policy खरीद सकते है।

आप Health Insurance में जो Premium भरते है उसमे इलाज, हॉस्पिटल,और दवाइयों का खरचा cover होता है।

Car Insurance

आज कल Car Insurance किसी भी Car के मालिक के लिए बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी Insurance Policy है।

ये आपको किसी भी अचानक होने वाले हादसे जैसे की एक्सीडेंट से बाचती है।

कुछ policies में आपके car को कुदरती आपदाओं जैसे के बाढ़ या भूकंप से होने वाले नुक्सान की भी भरपाई की जाती है।

इस में Third Party Liability भी Cover की जाती है जिसमे आपको दूसरे गाडी के मालिक को नुक्सान के पैसे देने होते है।

Education Insurance

Child Education Insurance को हम Life Insurance का ही एक हिस्सा मान सकते है।

Education Insurance अपने बच्चे को उस वक़्त पैसे देने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है जब उसकी उम्र higher education की होती या या college जाने की होती है।

ये पैसे आप अपने बच्चे की पढाई के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

इस Insurance में बच्चा पैसो का मालिक होता है वही उसके माँ बाप या Legal guardian इस insurance Policy के मालिक होते है।

Home Insurance

खुद का घर खरीदना हर किसी का सपना होता है।

Home Insurance आपके घर को accident जैसे के आग या दूसरे कुदरती आफत जैसे भूकंप के ज़रिये होने वाले नुक्सान को cover करता है।

हमने क्या सीखा ?

चाहे Life Insurance हो या health insurance या फिर general insurance आप insurance policy कभी भी खरीद सकते है online या offline दोनों तरीको से।

वही बहुत सारे insurance agent भी है जो आपको policy खरीदने में मदद कर सकते है।

बहुत साड़ी वेबसाइट भी है जहा से आप Insurance policy form खरीद सकते है।

Insurance policy khareedne से पहले इस बात का धयान रखे के आपने अपने तरफ से अच्छे से research की हो।

उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।

ये आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

ऐसे ही इनफार्मेशन, stock market, online money making, computer software और फ्री mobile apps के लिए हमारी वेबसाइट Hittofind.com ज़रूर देखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *