Share Market Kya hai? what is share market explain in Hindi
By: Date: July 13, 2021 Categories: Information,Money Making Tags: , , , , , , , , , , , , , ,

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे आखिर Share Market Kya hai? और कोशिश करेंगे की Share market Explained in Hindi कर पाए।

साथ साथ ही हम कोशिश करेंगे की हम इस आर्टिकल के ज़रिये नीचे के सवालो का जवाब दे पाए।

तो चलिए what is share market explain in hindi इन शुरू करते है।

Market Questions: –

  • Stock Market और Share Market में क्या अंतर है?/ What is the Stock Market and is it Different from the Share Market?
  • Primary Markets और Secondary Markets में क्या अंतर है?/ What is the Difference Between Primary Markets and Secondary Markets?
  • Share की कीमत कैसे तय की जाती है और कोण करता है?/ How are shares priced in the market and who determines the price?
  • Stock Indices क्या है?/ What are Stock Indices?/
  • Online और offline trading क्या है?/ What is Offline Trading and What is Online Trading?
  • Share Market में Broker का क्या काम है?/ What is the Role of a Broker in the Share Market?
  • क्या कोई भी Share Market में Shares खरीद और बेच सकता है?/ Can Anybody Buy and Sell Shares in the Share Market?

Investment Questions:-

  • क्या Trading Account और Demat Account एक ही है?/ Is the Trading Account and Demat Account is same?
  • Trading और Investment क्या है?/ What is Meant by Trading and Investment?
  • Rolling Settlements क्या है?/ What is Rolling Settlements?
  • SEBI क्या है?/ What is SEBI?
  • क्या Equity market और Derivative Market एक ही है?/ Are the Equity Market and the Derivative Market One and the Same?
  • Fundamental and Technical analysis क्या है?/ What is fundamental and technical analysis?
  • काम पैसे के साथ Share Market में कैसे invest करे?/ How to Invest with Little Money in India in the Share Market?
  • हमें ब्रोकर को Statutory charges क्यों देने पड़ते है?/ Why Do We Have to Pay Statutory Charges to the Broker?
  • Share Market में invest करना कैसे शुरू करे?/ How can one start to invest in share markets?

तो चलिए अब जब सवालो की बात होगई है तो हम एक एक करके इन सवालो के जवाब ढूंढ़ते है।

Market Questions: –

Share Market और Stock Market में क्या अंतर है?

आप ये बात जानते होंगे होंगे की मार्किट में आपके पास किसी कंपनी का Share होना मतलब उस कंपनी की ownership में आपकी हिस्सेदारी होता है।

मान लीजिये अगर किसी कंपनी के 100 share है और आपने 1 share खरीद लिया है तो आप उस कंपनी के 1% Stack के मालिक है।

वही Stock Market खरीदने और बेचने वालो की gathering होती है। लेकिन आज कल सारी लेन देन कंप्यूटर के ज़रिये किसी broker के ऑफिस से होती है या इंटरनेट के ज़रिये होती है।

Share Market और Stock Market एक ही चीज़ होती है।

Stock Market में invest करने से पहले Share Market क्या है और ये कैसे काम करता है ये जान लेना आपके लिए बहुत ज़्यादा ज़रूरी है।

Share Market Basics
Share Market Basics

Share Market Basics: –

what is share market explain in hindi जानने से पहले हम Share Market Basics के बारे में जान लेते है।

Stocks में अपना पैसा invest करने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए Share Market क्या है और ये कैसे काम काम करता है।

ये वो जगह है जहा बहुत अलग अलग कंपनी के शेयर खरीदे और बेचे जाते है।

भारत में दो ख़ास Exchanges है, Bombay Stock Exchange और National Stock Exchange.

आप इन में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते है।

आप अपना पैसा stocks में इन्वेस्ट करके उससे मुनाफा कमा सकते है।

लेकिन इसके लिए आपके पास Share Market का अच्छा knowledge होना बहुत ज़रूरी है।

आज हम Share Market से जुडी इन्ही चीज़े के बारे में सीखेंगे।

Primary Markets और Secondary Markets में क्या अंतर है?

जब कोई कंपनी अपने Initial Public Offer (IPO) के साथ मार्किट में आती है तो उसे हम Primary Market कहते है।

IPO का मकसद कंपनी के Share को Share Market की लिस्ट में लाना होता है।

एक बार Share Market में कंपनी के शेयर आगये उसके बाद secondary market में उनका लेन देन होना शुरू होता है।

Share की कीमत कैसे तय की जाती है और कोण करता है?

शेयर की कीमत मार्केट तय करता है।

आप तौर पर जब कोई कंपनी बहुत तीजी से तरक्की करती है या ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफा कमा रही हो या बहुत सारे नए आर्डर मिल रहे हो।

तब कंपनी के स्टॉक की डिमांड बढ़ जाती है और ज़्यादा से ज़्यादा लोग उस कंपनी के स्टॉक खरीदना चाहते है चाहे उसके लिए उनको इसके लिए ज़्यादा कीमत क्यों न देनी पड़े.और इस तरह से स्टॉक की कीमत बढ़ती है।

share की कीमत Demand and Supply से तय होती है।

Stock Indices क्या है?

हज़ारो कंपनी अपने share को Indian Share Markets में list करती है।

इन से एक जैसे stock को एक साथ ग्रुप बनाकर एक Index बनाया जाता है।

ये ग्रुप कंपनी की साइज, इंडस्ट्री, मार्किट में कंपनी की investment, और दूसरे चीज़ो की basis पर बनाया जाता है।

Bombay Stock Exchange Sensex में 30 Stocks है।

वही National Stock Exchange में 50 Stocks है।

वही दूसरी जगह पर Sector Indices होते है जैसे की Bankex, Market Cap indices (BSE midcap या BSE Small Cap और दूसरे)

Online Trading और offline trading क्या है?

Share offline कैसे खरीदे और ऑनलाइन कैसे खरीदे?

Online Trading मतलब अपने घर पर बैठे बैठे इंटरनेट के ज़रिये शेयर्स खरीदना और बेचना।

आपको बस अपने ट्रेडिंग अकाउंट में लोग इन करना है और आप shares खरीद और बेच सकते है।

Offline Trading मतलब आप Broker’s के ऑफिस में जाकर या टेलीफोन पर शेयर खरीदे।

Share Market में Broker का क्या काम है?

Broker आपके Share खरीदने और बेचने में मदद करता है।

ऐसे समझ लीजिये की ब्रोकर बेचने वालो के लिए खरीदार और खरीदार के लिए बचने वाला ढूंढ़ता है।

बहुत सारे Broker आपको ये भी सलाह देते है की कोनसे Stock खरीदने चाहिए और कोनसे स्टॉक बचने चाहिए।

साथ ही साथ ये नए लोगो को ये भी सिखाते है की Share Market कैसे पैसे Invest करने चाहिए।

ये आपको Stock market से पैसे कामना सिखाते है जिसके लिए वो Brokerage लेते है।

क्या कोई भी Share Market में Shares खरीद और बेच सकता है?

कोई भी व्यक्ति जो कॉन्ट्रैक्ट करने लायक है वो Share खरीद और बेच सकता है।

उसके लिए आपको बस एक Trading account चाहिए।

Trading Account खोलने के बाद आप share खरीद और बेच सकते है।

Investment Questions:-

क्या Trading Account और Demat Account एक ही है?

Trading Account और Demat Account के बीच एक ज़रूरी अंतर है।

Trading Account से आप share का खरीदते और बेचते है।

वही Demat Account आप अपने share को custody में रखते है।

जब आप अपने trading account से share खरीदते है तो आपका बैंक अकाउंट Debit होता है और Demat Account में credit होता है।

ठीक इसी का उल्टा share बेचने पर होता है।

यानी आपका Demat Account Debit होगा और आपका बैंक अकाउंट Credit होगा।

Trading और Investment क्या है?

Trading और Investment में जो सबसे ज़रूरी अंतर है वो ये है की trading मतलब थोड़े समय के लिए Share खरीदना और बेचना।

वही Investment का मतलब होता है ज़्यादा टाइम के लिए Shares खरीदना और बेचना।

एक trader चाहता है की वो जल्द से जल्द मार्किट से पैसे कमाए।

वही एक investor सही stock खरीद कर उसपे invest करता है और फिर Stock की कीमत बढ़ने का इंतज़ार करता है।

Rolling Settlements क्या है?

Share Market में जो भी आर्डर होरहा है वो पूरा होना चाहिए।

खरीदार को उसके shares मिलने चाहिए वही बेचने वाले को shares की कीमत।

Settlements इसी चीज़ की प्रोसेस है जहा खरीदार को अपने shares मिलते है और बेचने वाले को अपना पैसा।

Rolling Settlement मतलब जब सारा लेन देन दिन के आखिर में settle करना होता है।

SEBI क्या है?

SEBI का मतलब Securities and Exchange Board of India होता है।

क्यों की मार्किट में धोका धड़ी होसकती है इसलिए इसको Regulate करने वाला कोई चाहिए।

ये ही काम SEBI करता है।

इसका काम Investor की रूचि बनाये रखना , share market को आगे बढ़ाना और इसके काम काज पर धयान देना है।

क्या Equity market और Derivative Market एक ही है?

Equity Market और Derivative Market दोनों Stock Market का हिस्सा है।

इन दोनों के बीच अंतर इनमे मौजूद products का है जो खरीदे और बेचे जाते है।

Equity Market में share और Stock खरीदे और बेचे जाते है।

वही Derivative Market का काम Future and Options (F & O) की deals होती है।

F&O market अपने अंदर के Asset जैसे की Equity share पर based होता है।

Fundamental and Technical analysis क्या है?

Fundamental Analysis मतलब कंपनी का बिज़नेस समझना, उनके growth करने के चान्सेस कैसे है , वो कितना profit कमाते है, कंपनी पर कितना क़र्ज़ है और दूसरी चीज़े।

वही Techinacal Analysis में हम company के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए future predict करने की कोशिश करते है।

Fundamental Analysis ज़्यादा तर Trader इस्तेमाल करते है।

Technical Analysis का इस्तेमाल Investor करता है।

काम पैसे के साथ Share Market में कैसे invest करे?

Share Market में invest करने के लिए आपको कोई रोक नहीं आप अपने मन से एक share भी खरीद सकते है।

तो अगर आपको 100 Rs कीमत का सिर्फ एक ही share खरीदना सिर्फ 100 चाहिए।

लेकिन brokerage और statutory चार्ज अलग होंगे।

हमें ब्रोकर को Statutory charges क्यों देने पड़ते है?

Statutory charges होते है जैसे GST, stamp duty और STT जो या तो सेंट्रल गवर्नमेंट या स्टेट गवर्नमेंट द्वारा लगाया जाता है।

ये पैसा ब्रोकर का नहीं होता।

ब्रोकर बस गवर्नमेंट के तरफ से ये जमा करता है और गवर्नमेंट है।

Share Market में invest करना कैसे शुरू करे?

Share Market में Invest करना अब बहुत आसान हो गया है।

आपके फ़ोन के लिए ऐसी बहुत सारी application आगयी है।

इनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से इन्वेस्ट कर सकते है।

नीचे आपको इन application की लिस्ट मिल जाएगी।

  1.  Zerodha KITE online trading mobile app

5paisa online trading app

3. Upstox pro app

4. Angel Broking online trading app

5. Edelweiss online trading app

6. Stoxkart online trading app

7. Astha Trade Wave trading app

8. Fyers app

9. ANT Mobi – Alice Blue Mobile Trading App

10. Samco StockNote app

Share Market से पैसे कैसे कमाते है?

Share Market से पैसे कैसे कमाते है?

ये बात हम एक उदाहरण के ज़रिये समझते है।

11 July 2021 को जब share market खुला तब AUBANK के share की price थी 1146 रुपए।

मान लीजिये अगर आप उस वक़्त इस price पर 5 share खरीद लेते।

तो आपको 5730 रुपए देने पड़ते।

उस दिन इन share की price बढ़ कर 6770 होगई थी।

यानी अगर आप उस वक़्त अपने शेयर बेचते तो आपके 5 share आप 6770 रुपए में बेच सकते थे।

यानी कुछ ही घंटो में आपको 1040 रुपए कमा सकते थे।

इसी तरह आप सही तरीके से मार्किट से रोज़ाना हज़ारो कमा सकते है।

लेकिन इसके लिए बहुत रिसर्च करके आपको अपने पैसे invest करने पड़ेगे।

हमने क्या सीखा?

Share Market से आप सही तरीके से पैसे कमा सकते है।

लेकिन इसके लिए आपको पहले Share Market के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है।

इस आर्टिकल में हम ने कोशिश की है की आपको Share Market के बारे में कुछ बतासके।

उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।

ये आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

ऐसे ही इनफार्मेशन, computer software और फ्री mobile apps के लिए हमारी वेबसाइट Hittofind.com ज़रूर देखे।

One thought on “Share Market Kya hai? what is share market explain in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *