MG Task Fraud : दोस्तों जैसा के हमने आपको अपने पिछले आर्टिकल में बताया था की कैसे MG Task नाम की कंपनी अब तक भोले भले लोगो के करोड़ो रुपए लूट चुकी है।
अगर आपने हमारा MG Task fraud वाला आर्टिकल नहीं पढ़ा तो आप यहाँ पढ़ सकते है —-> MG Task Fraud
हमने आपको पहले ही बताया था की ये कंपनी अपने यूजर के करोड़ो लेकर भागने वाली है।
लेकिन भागने से पहले ये लोग एक आखरी बार अपने यूजर से पैसा लूटना चाहते है।
जिसके लिए इन्होने बहुत अच्छी प्लानिंग भी की है।
इन लोगो ने 23 अगस्त 2021 से अपने यूजर को विथड्रॉल देने बंद कर दिये थे।
जिसके बाद इन्होने पहले इसको बैंक की तरफ से होने वाली देरी बता कर यूजर को बेवक़ूफ़ बनाया।
पहले इन्होने ने बताया की यूजर को उनका विथड्रॉल 72 घंटे में मिल जायेगा।
लेकिन 72 घंटे बाद इन लोगो ने नयी प्रॉब्लम बतानी शुरू करदी थी।
इनका कहना था की इनके application पर बहुत सारे नकली यूजर हो गये है।
इसलिए अब आपको अपने आप को असली यूजर साबित करने के लिए रिचार्ज करना पड़ेगा।
जिसकी क़ीमत इन लोगो ने 500 रुपए से लेकर 7500 रुपए तक रखी थी।
इस एलान के बाद तो कुछ यूजर का गुस्सा बुरी तरह से फट पड़ा था इन लोगो पर।
लेकिन वही बहुत सारे लोगो ने इनके बातो में आकर रिचार्ज करवाया था।
क्या था पूरा मामला MG Task fraud का ?
इन लोगो ने पहले बताया की आपको 30 अगस्त से पहले अपनी ID पर रिचार्ज करके उसको activate करवाना पड़ेगा।
जिसके बाद ये प्रूफ हो जायेगा की आप असली यूजर है।
फिर आपको withdrawl दिया जायेगा।
लेकिन ये मुद्दत ख़तम होने के बाद कंपनी के तरफ से ID activate करवाने की last Date बढ़ा कर 31 अगस्त करदी गयी है।
इसके अलावा जिन लोगो ने पहले से ID activate करवाई है उनका भी विथड्रॉल रोक दिया गया है।
साथ ही साथ उनके अकाउंट के पिछले फंड्स को क्लियर करके 0 रुपए करदिया गया है।
जिस पर कंपनी का कहना है की वो लोग फंड्स चेक कर रहे है।
इसके अलावा विथड्रॉल टाइमिंग भी 72 घंटे बताया जारहा है।
इन ठगो का कहना है की वो लोग अपने बैंक चैनल से नकली यूजर हटाने के बाद विथड्रॉल देंगे।
आगे क्या होगा ?
ये हमारी रिसर्च की हुयी जानकारी के आधार पर हमारा अपना सुझाव है।
ये कंपनी अब ये सब कर सकती है।
- अपने यूजर को ज़्यादा से ज़्यादा रिचार्ज करने के लिए कह सकती है।
- यूजर को withdrawl टाइमिंग 72 घंटे बता कर उनसे और ज़्यादा पैसे invest करवा सकती है।
- छोटे छोटे withdrawl जैसे की 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक अपने यूजर को दे और उनसे अपना प्रमोशन कर वाये।
- ताकि बड़े यूजर भी लालची होकर रिचार्ज करे।
- आपको फ्री डिस्काउंट कूपन देंगे ताके आप और भी ज़्यादा बड़ा VIP Level खरीदे।
- आपके पुराने पैसे आपके अकाउंट में दिखाई देंगे पर आप वो विथड्रॉल नहीं कर पाएंगे।
- यूजर को withdrawl करने पर amount के आगे Under review दिखाई देगा।
- कुछ टाइम बाद ये पैसा वापस आपके अकाउंट जमा होजायेगा।
- लेकिन आप ये पैसा withdrawl नहीं कर पाएंगे।
- ये फिर से कोई नयी प्रॉब्लम लेकर आएंगे और अपने यूजर से फिर से रिचार्ज करने की मांग करेंगे।
- आपको रेफेरल बोनस का लालच देकर आपको खामोश करवाने की कोशिश करेंगे।
- आपको कहेगे की आपकी जमा रकम पर हम लोग इंटरेस्ट देंगे ताकि ये बात Government के सामने न आये।
- इस बीच ये सारा जमा किया हुआ पैसा अलग अलग बैंक एकाउंट्स में ट्रांसफर कर देंगे ताकि इन पर शक न हो।
MG Task Fraud के खिलाफ क्या किया जा सकता है।
अगर आप ने भी इन ठगो ने ठग लिया है और आप चाहते है की ये लोग पकडे जाये तो आप ये कर सकते है।
- अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम ब्रांच में इन लोगो के खिलाफ कंप्लेंट करवाए।
- अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इनके खिलाफ पोस्ट कीजिये।
- सोशल मीडिया पोस्ट पर SEBI और दूसरे गवर्नमेंट एकाउंट्स को टैग कीजिये।
- इनकी वेबसाइट को रिपोर्ट कीजिये।
- और सबसे ज़रूरी है की इन लोगो को पैसा देना बंद कीजिये।
- जिन लोगो ने रिचार्ज करवाए है वो लोग अपने रिचार्ज का प्रूफ और इनके व्हाट्सप्प ग्रुप को रिपोर्ट कीजिये।
- अगर इन लोगो को लाखो के तादाद में रिपोर्ट की जाएगी तो मुमकिन है की ये लोग पकडे जाये।
हमने क्या सीखा ?
MG Task fruad हम सब के लिए एक सीख है की पैसा कमाने के लिए shortcut इस्तेमाल करना बिलकुल गलत है।
इसमें चार दिन की चांदनी और फिर अँधेरी रात ये ही होता है।
इसलिए हमको इन सब ठगो से दूर रहना चाहिए।
अगर सच में पैसा कामना चाहते है तो शेयर मार्किट के सीखिए।
शेयर मार्केट के बारे में सीखने के लिए हमारा ये ब्लॉग पढ़िए ——> Share Market क्या है ?
हमारा ये आर्टिकल पढ़ने लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
ऐसे ही न्यूज़, इनफार्मेशन, फ्री कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, मोबाइल एप्लीकेशन और टिप्स के लिए हमारी वेबसाइट Hittofind.com को ज़रूर पढ़े।